
आईपीएल 2024 : कोलकाता या हैदराबाद, कौन बनेगा चैंपियन
आईपीएल 2024 : कोलकाता या हैदराबाद, कौन बनेगा चैंपियन
एक तरफ क्रिकेट के कुशल रणनीतिकार गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरी तरफ बल्लेबाजी की नई परिभाषा गढ़ने वाले पैट कमिंस के सनराइजर्स हैदराबाद। आईपीएल-17 का चैंपियन बनने के लिए दोनों टीमों के बीच रविवार रोमांचक मुकाबला होगा। आम तौर पर मैच कप्तान और टीमों के बीच होता है, लेकिन आईपीएल 2024 अलग है। इसमें एक तरफ गंभीर का दिमाग है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट और वनडे विश्व कप जीताने वाला कप्तान कमिंस है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सहायक भूमिका में दिखाई देते हैं।

किसी ने सोचा नहीं होगा कि एक साल के अंदर पैट कमिंस वनडे वर्ल्ड कप, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज जीतने वाले कप्तान बनेंगे। SRH ने 2016 का आईपीएल खिताब जीता था। तब कप्तान डेविड वॉर्नर थे। एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई के नेतृत्व में टीम फाइनल में पहुंची है। हैदराबाद के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद कहा था कि पैट कमिंस व्यावहारिक, विनम्र और प्रभावी कप्तान हैं। वह टीम मीटिंग में समय बर्बाद नहीं करते हैं।
केकेआर और हैदराबाद की टक्कर पहले क्वालीफायर मैच में हुई थी। जिसमें कोलकाता ने उम्दा गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की थी। गौतम गंभीर की कप्तानी में नाइट राइडर्स 2012 और 2014 में चैंपियन बनी थी। एक बार फिर उनके मेंटरशिप में टीम फाइनल में पहुंची है। खिताब जीतने की दहलीज पर हैं। साथ ही गौतम टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने के भी प्रबल दावेदार हैं।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
कोलकाता के पास सुनील नारायण, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश और आंद्रे रसेल जैसे मैच विनर बल्लेबाज हैं। साथ ही हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्रभावी स्पिनर हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और नीतीश रेड्डी ने इस सीजन में गेंदबाजों की जमकर धुनाई लगाई है। वहीं, गेंदबाजी में अभिषेक, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल फाइनल में टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी नहीं है। कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं।