
छत्तीसगढ़
CG NEWS: आईपीएस रहे राजेश मिश्रा को मिली संविदा नियुक्त
CG NEWS: आईपीएस रहे राजेश मिश्रा को मिली संविदा नियुक्त
Raipur। 1990 बैच के आईपीएस रहे राजेश मिश्रा को छत्तीसगढ़ सरकार ने संविदा पर एक वर्ष के लिए नियुक्त किया है। राज्य सरकार ने संविदा के आदेश में उन्हें ओएसडी पीएचक्यू के पद पर नियुक्ति किया जाना लिखा है। विदित हो कि राजेश मिश्रा डीजीपी बनने की दौड़ में बेहद प्रभावशाली रुप से शामिल बताए जा रहे थे। रिटायर आईपीएस राजेश मिश्रा तीन साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में रहने के बाद 2022 में दिल्ली से लौटे थे।
