विशेष

सांस लेने पर होती है घरघराहट? सिकुड़ गई है सांस की नली

सांस लेने पर होती है घरघराहट? सिकुड़ गई है सांस की नली

घरघराहट आमतौर पर वायु मार्ग के संकुचन की वजह से होती है, जो अस्थमा का एक लक्षण है। इस बारे में मेक्स हेल्थकेयर में वरिष्ठ सलाहकार और पल्मोनोलॉजी डॉ. तिलक राज डंगवाल कहते हैं कि अस्थमा में फेफड़ों तक हवा पहुंचने में दिक्कत होती है। खासतौर पर सर्दी और बारिश के मौसम में नमी की वजह से फेफड़ों के वायुमार्ग में सूजन बढ़ जाती है, जिसकी वजह से अस्थमा के अटैक आने का खतरा ज्यादा रहता है।

जिनके लंग्स कमजोर होते हैं, उनके लिए ठंडी हवाएं चुनौतियों का कारण बन सकती हैं। यह आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम की आंतरिक परत को प्रभावित करता है और आपके वायुमार्ग को अधिक सेंसिटिव बनाती है।

प्रयाग हॉस्पिटल में फिजिशियन संजय महाजन कहते हैं कि घरघराहट, सांस की नलियों के ब्लॉक होने या उनमें संकुचन की वजह से होती है। संकुचन होने की इनमें से एक या ज्यादा वजहें हो सकती हैं। सांस नलियों के टिश्यूज में सूजन होना, वायु नलियों की परत में मौजूद छोटी मांसपेशियों में ऐंठन, वायु नलियों में बलगम का इकठ्ठा होना आदि भी घरघराहट के कारण होते हैं।

अस्थमा किसी भी उम्र में हो सकता है पर आमतौर पर यह बचपन में होता है। खासकर जीवन के पहले 5 सालों में। कुछ बच्चों में वयस्क होने तक भी अस्थमा की शिकायत बनी रहती है, तो वहीं अन्य बच्चों में अस्थमा बचपन में ठीक हो जाता है। हाल ही के कुछ दशकों में अस्थमा की बीमारी बहुत आम हो गई है। डॉक्टर इसकी वजह के बारे में निश्चित नहीं हैं।

इस बीमारी में सांस नलियां सिकुड़ जाती हैं। व्यक्ति को सांस लेने में समस्या होती है और घुटन की स्थिति पैदा होने लगती है। इन हालातों में सांस फूलना, घरघराहट या सीटी की आवाज आना, सीने में जकड़न, बेचैनी, खांसी, सिर में भारीपन, थकावट महसूस करना आदि लक्षण सामने आते हैं। कई बार स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि व्यक्ति को इनहेलर का सहारा लेना पड़ता है।

 

DIwali Offer

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मृणाल ठाकुर द्वारा लड़कियों के लिए Trending लहंगे अंडा या पनीर। किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन? HMPV क्या है? क्या है इसकी सावधानियां और इलाज? रतन टाटा की सबसे पसंदीदा कार टाटा नैनो बाजार में आई वापस,कीमत है सिर्फ 2 लाख