Join us?

राजधानी

Raipur news : सभी बीएसयूपी में सीवरेज लाईन सफाई, पानी के नमूने की जाँच करवाए

Raipur news : सभी बीएसयूपी में सीवरेज लाईन सफाई, पानी के नमूने की जाँच करवाए

रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार लोकहित में लोकस्वास्थ सुरक्षा की दृष्टि से रायपुर नगर पालिक निगम के सभी जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमों द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त बीएसयूपी कॉलोनियों एवं प्रधानमंत्री आकस योजना कॉलोनियों में लोकहित में लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जल स्त्रोतों से जल के नमूने लेकर जल की गुणवत्ता की जाँच करवाने, सभी आवासीय कॉलोनियों में सीवरेज लाईन की सफाई का अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा है. बीएसयूपी, प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी आवासीय परिसरों में स्वास्थ्यवर्धक वातावरण क़ायम करने व्यापक रूप से ब्लीचिंग, चुना पावडर का छिड़काव जोन स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा किया जा रहा है.नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत समस्त बीएसयूपी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसरों के सभी जल आपूर्ति से सम्बंधित स्त्रोतों के जल का क्लोरीनेशन करवाकर जल के शुद्धिकरण का अभियान प्राथमिकता से चलाये जाने के सभी जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को दिये गए हैँ. नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी बीएसयूपी कॉलोनियों, प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनियों में सफाई अभियान के तहत ब्लीचिंग पावडर, चुना पावडर का छिड़काव व्यापक रूप से करवाने के निर्देश दिये गए हैँ. आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने आज संकल्प सोसायटी फेस – 2 प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर पहुंचकर वहाँ जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सीएमएचओ, सिविल सर्जन के माध्यम से उल्टी – दस्त के मरीजों के मिलने के तत्काल पश्चात से 24 घंटे प्रतिदिन निरन्तर लगाए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्वास्थ्य विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय एवं सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में किया आयुक्त ने स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों से चर्चा कर जानकारी ली. आयुक्त ने सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने एवं लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सतत निरन्तर मॉनिटरिंग करने एवं विशेष सतर्कता बनाये रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये. नगर निगम जोन 9 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रहवासियों को ओआरएस पैकेट, क्लोरीन गोलियां बाँटी गयी हैँ एवं पेयजल के रूप में नगर निगम द्वारा उपलब्ध पेयजल टैंकरों के शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, पानी को उबालकर पीने,गरम एवं सुपाच्य खाद्य पदार्थों को ग्रहण करने अपने आवास एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने की निरन्तर अपील की जा रही है. परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. सीवरेज लाईन की सफाई करवाई गयी है. जल के स्त्रोतों के जल के नमूने लेकर फिल्टरप्लांट भेजकर जाँच करवाई गयी है. दूषित जल मिलने की आशंका के चलते एक बोर बंद करवाया गया है एवं पेयजल टैंकरों को भेजकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति निरन्तर नगर निगम फिल्टरप्लांट के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति संकल्प सोसायटी फेस – 2 प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर के रहवासियों को निरन्तर मॉनिटरिंग करके सुनिश्चित करवाई जा रही है. नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर श्री विमल शर्मा ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 5 की टीम द्वारा बीएसयूपी परिसर भाठागांव में जल के स्त्रोतों का शुद्धिकरण करने क्लोरीनेशन करवाया गया है. जल स्त्रोतों के नमूने लेकर उन्हें गुणवत्ता की जाँच करवाने फिल्टरप्लांट भेजने की कार्यवाही की जा रही है. जोन 6 एवं जोन 10 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल ने बताया कि जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर मठपुरैना, ढेबर सिटी भाठागांव बीएसयूपी परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाकर नालियों, गलियों, मार्गो की सफाईकरवाकर बड़ी मात्रा में कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम कर ब्लीचिंग पावडर, चुना पावडर का व्यापक रूप से आवासीय परिसरों में छिड़काव करवाया गया है.वहीं जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अमलीडीह अमृत होम्स बीएसयूपी आवासीय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर नालियों, गलियों, मार्गो की सफाई करवाकर कचरा परिवहन करवाकर स्वच्छता कायम की गयी है एवं व्यापक रूप से ब्लीचिंग, चुना पावडर का छिड़काव करवाकर स्वास्थ्यवर्धक वातावरण आवासीय परिसर में कायम किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बारिश में पौधों का सुरक्षा कवच बन जाएगा 10 रुपये का पाउडर हिल स्टेशन में दार्जिलिंग नाम सबसे आगे भारत के लिए कानून (Law) विश्वविद्यालय