Join us?

देश-विदेश

Israel Hamas War: खान यूनिस में भीषण लड़ाई, बमबारी में 50 लोगों की मौत

यरुशलम। इस सप्ताह दो दिनों में 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद इजरायली सेना गाजा में हमलावर है। खान यूनिस शहर के दो प्रमुख अस्पतालों के आसपास भीषण लड़ाई जारी है। गाजा के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में इजरायल की ताजा बमबारी में 50 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना है।Pratidin Rajdhani
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पर इजरायली हमले मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इस कार्यालय में शरण लिए 800 लोगों पर इजरायली टैंकों ने बुधवार को गोलाबारी की थी। गाजा के प्रशासन के अनुसार, इजरायली सेना अस्पतालों को निशाना बना रही है, जबकि इजरायली सेना का आरोप है कि हमास के लड़ाकों ने अस्पतालों में ठिकाने बना रखे हैं और वे वहां से हमले कर रहे हैं। सबसे बड़ी गाजा सिटी पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद इजरायली सेना अब खान यूनिस में कार्रवाई कर रही है। प्रशासन के अनुसार, हमास और इस्लामिक जिहाद के गढ़ इस शहर में इजरायली सेना को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। इजरायली सेना के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों ने शहर को घेर रखा है। जमीनी हमलों के साथ इजरायली विमान भी शहर पर लगातार बमबारी कर रहे हैं। शहर में हर समय जहां-तहां आग लगी रहती है और उसका धुंआ आकाश में छाया रहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button