छत्तीसगढ़ में हाे रही झमा-झम बारिश, बस्तर संभाग में नदी-नाले उफान पर, अधिकांश स्कूलाें में आज छुट्टी घाेषित
रायपुर । छत्तीसगढ़ में सोमवार से ही रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में आज मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।राज्य के 6 जिलों बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम केंद्र ने इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ।राजनांदगावं, महासमुंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट है।राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह भी बारिश जारी है।बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से यहां के सभी-नदी नाले उफान पर है। वहीं जन-जीवन भी पूरी तरह से अस्त -व्यस्त हो गया है। सुकमा में कलेक्टर हरीश एस ने स्कूलाें में छुट्टी घाेषित कर दी है।
बस्तर संभाग में नदी-नालों में बाढ़ आने से दक्षिण बस्तर का पड़ोसी राज्यों ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से सड़क संपर्क टूट गया है। रेलवे द्वारा दक्षिण बस्तर के किरंदुल तक जाने वाली दोनों यात्री ट्रेनों किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल को 11 सितंबर तक दंतेवाड़ा में रद्द करने का निर्णय लिया जा चुका है। बीजापुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 और 163 तथा सुकमा जिले से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बाधित है। सैकड़ों वाहन मार्ग में फंस गए हैं।साथ ही कई कच्चे मकान तेज बारशि से ढह गए।
सुकमा में बारिश के बाद शबरी नदी उफान है। छिंदगढ़ विकासखंड के चितलनार में बाढ़ के बाद 20 से 25 घर बारिश से ढह गए। प्रभावित सभी लोगों को स्कूल और पंचायत भवन में रखा गया है। नारायणपुर मेंलगातार बारिश से माढ़ीन नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जिससे अबुझमाड़ ओरछा और छोटेडोंगर को जोड़ने वाले पुल के लगभग 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है। वहीं ओरछा ब्लाक के कोहकामेटा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली कोहकामेटा पुलिया के सड़क का एक छोर पानी के बहाव में बह गया है। कोंडागांव मार्ग के छेरीबेड़ा के पास भी रपटा में पानी भर गया। इन क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।
जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में डंकनी नदी का पुराना पुल डूब गया। इस पुल के ऊपर करीब 3 फीट पानी बह रहा है। वहीं बैलाडीला व सुकमा को जोड़ने वाली सड़क पर भी पातररास व कुम्हाररास के बीच पुल के ऊपर से पानी बहने से मार्ग बाधित हो गया है। दंतेवाड़ा-कटेकल्याण मार्ग पर डुमाम नदी का गाटम पुल भी डूबा हुआ है।बारसूर-चित्रकोट मार्ग, सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग पर बस सेवाएं रोक दी गईं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार एक गहरा अवदाब उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में उत्तर ओडिशा तथा उत्तर छत्तीसगढ़ में पहुंचने संभावना है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, खजुराहो, बिलासपुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से आज मंगलवार काे अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में एक जून 2024 से 9 सितंबर तक 1054.5 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है।बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2198.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।इसके बाद बलरामपुर में 1367 मिमी बारिश हुई है।