चंडीगढ़ । पंजाब में शनिवार की रात चली आंधी के कारण जहां प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गुल रही। वहीं लुधियाना में जागरण का पंडाल गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई एवं 15 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर बच्चे हैं, जो मंच के बेहद करीब बैठे हुए थे।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani
लुधियाना के हंबडा रोड पर बने श्री गोविंद गोधाम मंदिर के पास द्वारका एनक्लेव में शनिवार रात मंदिर के पीछे खाली पड़े ग्राउंड में देवी जागरण का आयोजन किया गया था। इसमें गायिका पल्लवी रावत को बुलाया गया और वे माता की भेंटें गा रही थी। इसी दौरान रात करीब 2 बजे आंधी चली, जिसके बाद भगदड़ मच गई।
ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल
आंधी आने के बाद जब लोग उठकर जाने लगे तो गायक और जागरण पार्टी ने उन्हें वहीं बैठा लिया। उनकी बातें सुनकर सभी बच्चे और महिलाएं वापस बैठ गए। थोड़ी देर में हवा तेज हुई और जागरण पार्टी की ओर से लगाया गया पंडाल धड़ाम कर गिर पड़ा। इस दौरान आगे बैठे लोग उसके नीचे दब गए। ढांचा गिरते ही तेज हवा के बीच ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani
मौके पर मौजूद लोगों ने ढांचे के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया गया। इस दौरान उन्होंने पाया कि 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 के करीब लोग घायल हो गए। मरने वाली महिलाओं में लुधियाना के ऋषि नगर की रहने वाली रजनी और द्वारका एनक्लेव में रहने वाली सुनीता हैं। आंधी आने के कारण मौके पर विराजमान भगवान भोलेनाथ की मूर्ति भी गिरकर खंडित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़