
जतिन नचरानी
रायपुर: जीवन के संध्या काल में जब स्नेह और अपनापन संजीवनी बन जाता है, तब एक छोटी-सी मुलाकात भी खुशियों की फुहार बन जाती है। जेसीआई रायपुर संस्कार, मंडल-9 ने संजीवनी वृद्ध आश्रम, गुढ़ियारी में बुजुर्गों के संग एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर उनके जीवन में आनंद घोल दिया। संध्या की शीतल छांव में जब हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ गूंजा, तो माहौल भक्तिमय हो उठा। संगीतमय भजन संध्या में बुजुर्गों की झुर्रियों में छुपी कहानियां, उनकी थिरकती उंगलियां और गुनगुनाती आवाजें, मानो बीते दिनों की मधुर स्मृतियों में खो गईं। विमला अम्मा, वर्मा दादी और अन्य बुजुर्गों ने सदस्यों संग मिलकर भजनों की मिठास को और बढ़ा दिया। जेसीआई रायपुर संस्कार के विजय सोनी, बरखा अन्दानी, निलेश शाह सहित समर्पित सदस्यों ने न सिर्फ उनके साथ वक्त बिताया, बल्कि भोजन, राशन और दवाइयों की भी व्यवस्था की। यह सेवा भाव कार्यक्रम को और भी सार्थक बना गया। संस्कार और सेवा के इस संगम में अध्यक्ष आदित्य सिंह टिकरीहा, समन्वयक निलेश शाह, अध्याय प्रभारी सागर जैन, पास्ट प्रेसिडेंट विपिन अग्रवाल, सचिव अशोक वर्मा, व अन्य सदस्य अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कर गए। यह मुलाकात सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक प्रेरणा थी संस्कारों का संचार, बुजुर्गों के लिए प्यार।
