
जतिन नचरानी
रायपुर। जेसीआई रायपुर वामांजलि (जोन-9) द्वारा फाउंडेशन डे एवं सावन उत्सव का आयोजन हुआ। महिलाओं के लिए विशेष ड्रेस कोड गुलाबी साड़ी या लहंगा, फ्लावर ज्वेलरी और गजरा निर्धारित किया गया था। पारंपरिक परिधान में सजी महिलाएं रैंप वॉक और टैलेंट शो जैसी गतिविधियों में शामिल हुईं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सावन की हरियाली और उमंग को ध्यान में रखते हुए अनेक पुरस्कार दिए गए। इनमें सावन क्वीन (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय), सर्वश्रेष्ठ परिधान, सर्वश्रेष्ठ मेकअप, सर्वश्रेष्ठ प्रयास, सर्वश्रेष्ठ आभूषण सहित कई श्रेणियां शामिल रहीं। महिमा साहू को सावन क्वीन और ममता शर्मा को गुलाबों का टाइटल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पीपीपी जीएफआर राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि और नैशनल ट्रेनर आंचल पंजवानी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। अध्यक्ष आकांक्षा प्रीत, प्रियंका गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनन्या मिश्रा, संगीता अनल, इशानी तोतलानी, अचर्ना द्विवेदी, सोनू त्रिपाठी और सरिता पटेल सहित कई सदस्य मौजूद रहे। जेसीआई रायपुर वामांजलि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण और संस्कृति संरक्षण को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। यह उत्सव भी उसी परंपरा का हिस्सा रहा।

