जॉब - एजुकेशन

JEE Mains 2025 Exam: जनवरी में हो सकती है जेईई मेंस पहले सेशन की परीक्षा, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। जेईई मेंस का पहला सेशन जनवरी में आयोजित हो सकता है। जल्द ही इस सत्र की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन तो जारी नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के आखिर में या फिर अगले महीने नवंबर में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि अभी तक डेट कंफर्म नहीं है इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल सके।

कैंडिडेट्स ध्यान दें कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उन्हें परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। इसके बाद दस्तावेज अपलोड करने होंगे और जेईई पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। भुगतान पूरा होने पर जेईई मेन आवेदन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपना मूल विवरण जैसे नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके पंजीकरण करें।
अब दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और जेईई मेन 2025 आवेदन पत्र भरें। दिए गए विनिर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

बता दें कि पिछले वर्षों के पैटर्न के आधार पर जेईई मेंस परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है। इसके अनुसार, पहला सत्र जनवरी और दूसरा अप्रैल के मिड में कंडक्ट कराया जाता है। उम्मीद है कि इस सत्र भी ऐसा ही होगा।

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सभी योजनाओं से मिल रहा लाभ Food Item जो आपके रास्ते में जरूर होने चाहिए बॉलीवुड के अभिनेत्रियां जिन्होंने क्रिकेटर से को शादी भारत में 5 ऐसे जगह जहा कर सकते है हनीमुन का प्लान, वो भी सस्ते में