छत्तीसगढ़

22 दिसंबर को रायपुर आएंगी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी

रायपुर। विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम “अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारीज” की मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी 22 दिसंबर को दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचेंगी। छत्तीसगढ़ शासन ने उनके प्रवास के दौरान उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यह जानकारी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी और ब्रह्माकुमारीज रायपुर की संचालिका सविता दीदी ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान शिवानी दीदी 22 दिसंबर को शाम 6 बजे रायपुर के बुढ़ापारा स्थित श्याम टॉकीज के पास इंडोर स्टेडियम में आयोजित आध्यात्मिक समारोह में व्याख्यान देंगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं बिजनेस एंड इंडस्ट्री विंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उनका विषय होगा — “अनिश्चितता से मुकाबला”।

इसके बाद 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-20 स्थित शांति शिखर में शिवानी दीदी “संकल्प से सिद्धि” विषय पर अपना उद्बोधन देंगी।

समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी, ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रतिनिधि तथा नगर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा, हालांकि प्रवेश पत्र प्राप्त करना अनिवार्य होगा, जो छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय अथवा ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र से प्राप्त किए जा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी पुणे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और पिछले दो दशकों से अधिक समय से राजयोग साधना से जुड़ी हुई हैं। उनके व्याख्यान जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। उनके कार्यक्रमों का नियमित प्रसारण विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर होता है। वे एक प्रख्यात लेखिका भी हैं और हैप्पीनेस इंडेक्स, सुखद जीवन (हैप्पी लिविंग) और हैप्पीनेस अनलिमिटेड जैसी चर्चित पुस्तकें लिख चुकी हैं। वर्ष 2018 में भारत सरकार ने उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 22 और 23 दिसंबर को राज्य प्रवास के दौरान शिवानी दीदी को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है।

23 से 25 दिसंबर तक शिविर का आयोजन
शिवानी दीदी के कार्यक्रम के पश्चात, 23 से 25 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम में माउंट आबू से पधारे मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार शक्तिराज भाई “जीवन का उत्सव (सेलिब्रेटिंग लाइफ)” विषय पर शिविर का आयोजन करेंगे। यह शिविर प्रतिदिन सुबह एवं शाम 7 से 8.30 बजे तक होगा। वहीं, नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित शांति शिखर भवन में मुंबई से पधारी ब्रह्माकुमारी श्रेया दीदी द्वारा राजयोग शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका