
टेक-ऑटोमोबाइल
भारत में JioTag Air हुआ लॉन्च, कहां और कैसे करेगा काम?
भारत में JioTag Air हुआ लॉन्च, कहां और कैसे करेगा काम?
JioTag Air को फाइनली रिलायंस जियो ने भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले साल कंपनी ने JioTag को लॉन्च किया था। यह एक एसेट ट्रैकर डिवाइस है, जिसे वैल्यूएबल प्रोडक्ट को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें आईडी कार्ड, वॉलेट, पर्स, लॉगेज शामिल हैं। इस लेटेस्ट लॉन्च डिवाइस में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

कहां और कैसे करेगा काम?
जियोटैग एयर को साधारण शब्दों में समझें, तो यह एक छोटी डिवाइस हैं, जिसे आप अपने कार और बाइक की चाभी, पर्स, आईडी कार्ड, पर्स में रख पाएंगे। यह डिवाइस आपके मोबाइल फोन से लिंक रहेगी। ऐसे में अगर आप अपनी चाभी, पर्स, आईडी कार्ड को कहीं रखकर भूल जाते हैं या फिर यह सारी चीजें खो जाती हैं, तो आप इन सभी डिवाइस की लोकेशन अपने मोबाइल पर हासिल कर सकते हैं। इस तरह इन चीजों को आसानी से ढूढ़ पाएंगे।