छत्तीसगढ़
Trending

पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस : एसआईटी की टीम ने फरार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर काे हैदराबाद से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

रायपुर /बीजापुर । छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपि‍त सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपि‍त सुरेश पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

उल्‍लेखनीय है कि इस मामले में दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपि‍त पहले ही पकड़े जा चुके हैं। सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार की भ्रष्टाचार की खबर बनाई थी, इसी बात से नाराज मुख्य आरोपि‍त सुरेश ने मुकेश की हत्या करवा दी। सुरेश ने अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में खाने के बहाने बुलाकर अपने भाई और सुपरवाइजर के हाथों पत्रकार मुकेश की हत्या करवा दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्राकर को पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। इस दाैरान सूचना मिली कि वह हैदराबाद की तरफ भागा है। हैदराबाद से कुछ ही दूर पहले एक वाहन को पुलिस ने रोका, जिसमें सुरेश चंद्राकर की पत्नी और चालक मौजूद थे। इस वाहन को छोड़कर मुख्य आरोपि‍त सुरेश भाग चुका था। इसके बाद पत्नी से पूछताछ करते हुए पुलिस को सुरेश से जुड़े अहम सुराग मिले, जिसके बाद मुख्य आराेपि‍त सुरेश को भी पकड़ लिया गया। पत्रकारों की आपत्ति के बाद हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के अधिकारियों को बदला जा सकता है। एसआईटी की जांच टीम में पहले से ही बीजापुर में पदस्थ कुछ अधिकारियों को शामिल किया गया है। पत्रकाराें के द्वारा पुलिस हेडक्वार्टर से अन्य अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गई थी, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। गृह मंत्री विजय शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सुषमा के स्नेहिल सृजन – वागेश्वरी वंदना बेबी जॉन फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने खोले राज अगर Plan हैं कैंपिंग का , भारत में कैंपिंग के लिए फेमस जगहें Toyota की ये गाड़ी देगी 30.81km का माइलेज, लुक है Baleno जैसा