भारी गंदगी मिलने पर जूस सेंटर सीलबंद ,13 दुकानों पर जुर्माना
भारी गंदगी मिलने पर जूस सेंटर सीलबंद ,13 दुकानों पर जुर्माना
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त आबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रतिदिन निरन्तर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. आज रात्रि नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के नेतृत्व एवं जोन 4 जोन स्वास्थ अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में कटोरा तालाब चौक क्षेत्र की दुकानों सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण के दौरान कटोरा तालाब चौक में एक जूस सेंटर में साफ – सफाई का पूर्ण अभाव एवं भारी गंदगी पाए जाने पर स्थल पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जूस दुकान को तत्काल सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की गयी. कटोरा तालाब चौक क्षेत्र की 13 दुकानों में गंदगी मिलने पर संचालकों से कुल 13100 रूपये जुर्माना उन्हें भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए वसूला गया . नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही की अगुवाई में कटोरा तालाब चौक क्षेत्र के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान का गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को सफाई वाहन में प्रतिदिन नियमित देकर रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने में सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया गया.