
Kawasaki Ninja 1100SX भारत में 13.49 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च
नई दिल्ली। कावासाकी ने भारत में नई निंजा 1100SX को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13,49,000 रुपये रखी है। इस स्पोर्ट्स टूरर मोटरसाइकिल में 1,099cc का बड़ा इंजन दिया गया है। इसे निंजा 1000SX की जगह पर भारत में लाया गया है। इसकी मार्च 2024 में बंद होने से पहले करीब 12.19 लाख रुपये थी। आइए जानते हैं कि Kawasaki Ninja 1100SX को किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani
Kawasaki Ninja 1100SX: इंजन
कावासाकी निंजा 1100SX में 1,099 cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन दिया गया है, जो 136 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5वां और 6वां गियर भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल राइडर हाईवे राइडिंग के दौरान कर सकते हैं। जिससे उन्हें बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री
Kawasaki Ninja 1100SX: फीचर्स
कावासाकी निंजा 1100SX में राइडोलॉजी ऐप के ज़रिए स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी के साथ 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। कंसोल में 2 डिस्प्ले मोड भी दिया गया है। यह अपडेटेड बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है, जो लो-एंड परफॉरमेंस को बढ़ाने के साथ ही बेहतर माइलेज भी देगी।
ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
इसमें तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल, फुल और लो पावर मोड, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और चार राइड मोड- स्पोर्ट, रोड, रेन या राइडर भी दिए गए हैं। इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : इस शादी के सीज़न में लड़कियों के लिए मेकअप टिप्स – Pratidin Rajdhani
इसमें ट्विन-ट्यूब एल्यूमीनियम फ्रेम लगाया गया है। इसमें कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ साथ 41 मिमी इनवर्टेड फोर्क और रिबाउंड डंपिंग और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक भी दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – प्रेम राग – Pratidin Rajdhani
Kawasaki Ninja 1100SX: ब्रेकिंग सिस्टम
कावासाकी निंजा 1100SX में 300 मिमी डुअल फ्रंट डिस्क और 260 मिमी रियर डिस्क लगाया गया है, जिसमें मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है। बाइक को आगे और पीछे के पहिए 17-इंच के हैं, जो 120-सेक्शन फ्रंट और 190-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं। इसमें 19 लीटर का फ्यूल टैंक, 820mm की सीट की ऊंचाई, 135mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 238kg का कर्ब वेट दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : भारत के कुछ ऐसे शहर जो प्राचीन ऐतिहासिक काल से आज भी मौजूद हैं – Pratidin Rajdhani
Kawasaki Ninja 1100SX: कीमत और प्रतिद्वंद्वी
कावासाकी निंजा 1100SX को भारत में एक्स-शोरूम कीमत 13,49,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। भारत में इसका मुकाबला Ducati SuperSport 950, Suzuki Katana और BMW F900 XR से देखने के लिए मिलेगा। यह मोटरसाइकिल भी इसी कीमत में आती है।
ये खबर भी पढ़ें : Realme 14x 5G को इंडिया में मिलेगी धामाकेदार एंट्री, देखें क्या खास होगा नए फोन में