
कोलकाता बनाम मुंबई के मुकाबला : इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम 11
कोलकाता बनाम मुंबई के मुकाबला : इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम 11
कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार (11 मई) को ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। केकेआर 11 में से आठ मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। नाइट राइडर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है। वहीं, मुंबई ने अपने 12 मैचों में चार जीते हैं। प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। एमआई ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से एक मैच जीता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कोलकाता और मुंबई ने एक-दूसरे के खिलाफ 33 IPL मैच खेले हैं। केकेआर ने 10 और एमआई ने 23 मुकाबले जीते हैं। कोलकाता का मुंबई के खिलाफ उच्चतम स्कोर 232 है। जबकि केकेआर के खिलाफ इंडियंस का हाईस्कोर 210 है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच इस साल 3 मई को हुआ था। वेंकटेश अय्यर (70 रन) कोलकाता की जीत के हीरो रहे थे।
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। यहां उछाल के साथ सपाट सतह है, जो बल्लेबाजों को शॉट आसानी से खेलने में मदद करता है। इस मैदान पर आखिरी आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेल गया है। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 153/3 रन बनाए। केकेआर 16.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
