छत्तीसगढ़
Trending

कोमल सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने परिवार के लिए बनाया पक्का आवास

 पक्का आवास में खुशी-खुशी रह रहें कोमल सिंह और उसके परिवार ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति किया आभार व्यक्त

रायपुर । रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहें बालोद जिले के समीपस्थ ग्राम देवारभाट के निवासी कोमल सिंह का परिवार एक कच्चे मकान में काफी लंबे समय से निवासरत् थे। उन्हें जर्जर हो चुके अपने कच्चे मकान में रहन-सहन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

कोमल सिंह के परिवार की इन समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के बालोद जिले में बेहतर क्रियान्वयन से संभव हुआ है। कोमल सिंह ने बताया कि उनका आवास काफी जर्जर हो चुका था। बारिश के दिनों में कच्चे छत से पानी का टपकना, घर में पानी का भर जाना और कभी भी जर्जर मकान के ध्वस्त होने का डर बना रहता था। रोजी-मजदूरी से ही घर का खर्च चलता है जिसमें अपने घर को पक्का बनाने में वे एवं उनके परिवार सक्षम नही थे। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब उन्हें  आवास की स्वीकृति मिली तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नही था। उन्होंने योजना के तहत आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि आते ही उन्होंने अपने घर का निर्माण शुरू कर दिया। उसने बताया कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के शासन में उसके घर के निर्माण कार्य में तेजी आई और अब उनका आवास पूरी तरह पूर्ण हो चुका है। जहाँ कोमल सिंह और उसका परिवार खुशी-खुशी निवासरत है, अब उन्हें पक्का आवास में रहन-सहन में कोई समस्या नही आती है। कोमल सिंह और उसके परिवार ने पक्का आवास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बारंबार धन्यवाद कहा है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Honda की Bikes और Scooters पर बंपर ऑफर – जानें पूरी डिटेल अनार जूस सेहत ही नहीं, त्वचा को भी बनाए खूबसूरत नए UPI नियम लागू : UPI से पेमेंट फेल हो तो करें ये काम LSG vs PBKS Match Highlights 2025 – पंजाब की धमाकेदार जीत