
अमितेश पाठक जेकॉम राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
रायपुर : चेन्नई में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में रायपुर के अमितेश पाठक को जेसीआई इंडिया के जेकॉम चेयरमैन की नियुक्ति के बाद रायपुर आगमन पर भव्य स्वागत के साथ सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हाल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया । उक्त आयोजन में अमितेश पाठक जी का सम्मान किया गया । साथ ही जैक के मंडल अधक्ष्य के रूप में नियुक्त हुए देवेश मरोड़िया जी को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुपर चैप्टर के चेयरमैन राजेश अग्रवाल जी द्वारा दोनों को बधाई दी गई साथ ही अपने संबोधन में कहा कि जेसीआई सेन. अमितेश पाठक का अनुभव, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता जेसीआई इंडिया को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उनका मार्गदर्शन युवा नेतृत्व के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कोच अमिताभ दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप मूंदड़ा, कॉर्डिनेटर लीना वाढेर, डायरेक्टर चित्रांक चोपड़ा सहित लगभग 70 सदस्यों की उपस्थिति में सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन वात्सल्य मूर्ति द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन संगठनात्मक एकता, सेवा और नेतृत्व के संकल्प के साथ हुआ।


