
गुजरात पटाखा फैक्टरी विस्फोट में मारे गए 18 लोगों का नर्मदा तट पर किया अंतिम संस्कार
भोपाल । गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में स्थित पटाखा फैक्टरी में दो दिन पहले विस्फोट में मारे गए मध्य प्रदेश के देवास और हरदा जिले के 18 लोगों का गुरुवार को नर्मदा तट एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों के परिजनों ने मुख़ाग्नि दी। कई शवों की हालत क्षत विक्षत होने के कारण लोगों को अंतिम दर्शन तक नहीं कराए गए। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को सुबह हुए एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से मध्य प्रदेश के 18 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में आठ हरदा जिले के हंडिया और 10 देवास जिले के संदलपुर गांव के रहने वाले थे। विस्फोट इतना भीषण था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए। फैक्टरी के पीछे खेत में भी कुछ मानव अंग मिले थे। वहीं, आठ मजदूर घायल हो गए थे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन एक टीम के साथ मंत्री नागर सिंह चौहान शवों को लेने के लिए गुजरात गए थे। बुधवार सुबह देवास के 10 मजदूरों के शव उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किए गए। बाकी शव पोस्टमॉर्टम के बाद भिजवाए गए। देवास जिले में एक साथ इतने शवों को आइसबॉक्स में रखने की सुविधा नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani
इसलिए सभी शवों को इंदौर एमवाय अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया। गुरुवार सुबह इंदौर से इन शवों को संदलपुर ले जाया। परिजन ने अंतिम दर्शन किए। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शवों को नेमावर घाट भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें : Vitamin-B12 Deficiency: अंजीर के पानी से दूर करें विटामिन-बी12 की कमी
वहीं, हरदा के हंडिया के परिवार के शवों को इंदौर से सीधे नेमावार घाट लाया गया। परिजन ने एम्बुलेंस में ही आखिरी शवों को देखा। इसके बाद एक ही जगह पर 18 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
अंतिम संस्कार के दौरान हरदा विधायक आरके दोगने नेमावर घाट पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं। प्रशासन पूरी मदद कर रहा है। मृतकों के परिवार को सरकार से हर तरह की मदद दिलाई जाएगी। वहीं, देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि शासन की तरफ से जो राहत राशि की घोषणा की गई थी, मृतकों के परिजन को उसके चेक बनाकर दे दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव
मृतकाें की सूची
हरदा जिला प्रशासन ने मृतकों की सूची जारी की है। इनमें गुड्डी बाई (30) पत्नी भगवान सिंह नायक, विजय (17) पुत्र भगवान सिंह नायक, अजय (16) पुत्र भगवान सिंह नायक, कृष्णा (12) पुत्र भगवान सिंह नायक, विष्णु (18) पुत्र सत्यनारायण सिंह नायक, सुरेश (25) पुत्र अमर सिंह नायक, बबीता (30) पत्नी संतोष नायक और धनराज बैन (28) सभी निवासी ग्राम हंडिया शामिल हैं। वहीं, देवास जिले के मृतकों में लखन (24) पुत्र गंगाराम भोपा, सुनीता (20) पत्नी लखन भोपा, केशरबाई (50) पत्नी गंगाराम भोपपा, राधा (11) पुत्री गंगाराम भोपा, रुकमा (8) पुत्री गंगाराम भोपा, अभिषेक (5) पुत्र गंगाराम भोपा, राकेश (30) पुत्र बाबूलाल भोपा, लाली (25) पत्नी राकेश भोपा और किरण (5) पुत्री राकेश भोपा, सभी निवासी ग्राम सदलपुर और ठेकेदार पंकज शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान