टेक-ऑटोमोबाइल

Vivo Y300i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट आई सामने

नई दिल्ली। Vivo Y300i स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठ गया है। वीवो का यह फोन कंपनी के मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo Y300 सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से ठीक पहले यह स्मार्टफोन Chinese Telecom की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कंपनी इसके लॉन्च डेट को कन्फर्म कर चुकी है। यहां हम आपको इस फोन से जुड़ी डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

Vivo Y300i की लॉन्च डेट

Vivo Y300i स्मार्टफोन चीन में 14 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट Weibo पर पोस्ट शेयर कर लॉन्च डेट की जानकारी दी है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

पोस्टर से पता चलता है कि वीवो के इस फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इस फोन में ऑल-राउंड एंटी फॉल डायमंड शील्ड ग्लास दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि फोन में बड़ी बैटरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

Vivo Y300i के स्पेसिफिकेशन

वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y300i की स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी हैं। यह फोन Chinese Telecom की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। यहां हम इसकी खूबियों के बारे में आपको बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

Vivo Y300i स्मार्टफोन में फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप और रिंग फ्लैश लाइट मिलेगी। इसके साथ ही फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Ink Jade Black, Rime Blue, और Titanium कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

Vivo Y300i स्मार्टफोन में 6.68-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इससे पहले Vivo Y200i स्मार्टफोन को FHD+ डिस्प्ले दिया गया था। वीवो के इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 SoC मिलेगा। पिछले साल भी कंपनी ने यही प्रोसेसर दिया था। यह फोन 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक की स्टोरेज में तीन वेरिएंट में लॉन्च होगा।

ये खबर भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के Secrete

वीवो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। वीवो के इस फोन में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

Vivo Y300i की संभावित कीमत

वीवो का यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत चाइनीज टेलीकॉम की वेबसाइट पर लिस्ट हुई हैं।

8GB + 256GB : CNY 1,499 (करीब 18,000 रुपये)
12GB + 256GB : CNY 1,699 (करीब 20,500 रुपये)
12GB + 512GB : CNY 1,799 (करीब 21,500 रुपये)

Vivo Y200i स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में लॉन्च नहीं किया था। संभव है कि Vivo Y300i स्मार्टफोन को भी भारतीय बाजार में लॉन्च न किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110