लाइफ स्टाइल

Fenugreek Side Effects: मेथी का पानी पीने से हो सकता है नुकसान?

नई दिल्ली। मेथी का इस्तेमाल सदियों से घरेलू नुस्खों और आयुर्वेद में किया जा रहा है। इसके पत्ते और बीज दोनों ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। मेथी का इस्तेमाल वजन कम करने के लिए खूब किया जाता है । इसका पानी पीने से वजन घटाने, पाचन सुधारने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

हालांकि, मेथी का पानी पीना काफी फायदेमंद होता है, लेकिन सभी के लिए नहीं। कुछ लोगों को मेथी का पानी पीने से स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । आइए जानते हैं किन लोगों के लिए मेथी का पानी पीना फायदे की जगह नुकसानदायक हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

लो ब्लड शुगर वाले लोग

मेथी का पानी ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन जिन लोगों का ब्लड शुगर पहले से ही कम रहता है, उन्हें मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए। इससे हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर का ज्यादा कम होना) का खतरा बढ़ सकता है, जिससे चक्कर आना, कमजोरी और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

प्रेग्नेंट महिलाएं

प्रेग्नेंट महिलाओं को मेथी का पानी पीने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। मेथी समय से पहले प्रसव या मिसकैरिज का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए प्रेग्नेंसी में मेथी का पानी नहीं पीना चाहिए और अपनी डाइट में किसी भी चीज को शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

ब्लीडिंग डिसऑर्डर वाले लोग

मेथी का पानी खून को पतला करने का काम कर सकता है। इसलिए, जिन लोगों को ब्लीडिंग डिसऑर्डर हैं या जो ब्लड थिनर दवाएं ले रहे हैं, उन्हें मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए। इससे ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है और चोट लगने पर खून का थक्का जमने में समस्या हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

एलर्जी वाले लोग

कुछ लोगों को मेथी से एलर्जी हो सकती है। अगर आपको मेथी या इससे संबंधित पौधों (जैसे चना, मूंगफली) से एलर्जी है, तो मेथी का पानी पीने से बचें। एलर्जी के लक्षणों में त्वचा पर रैशेज, खुजली, सूजन, सांस लेने में तकलीफ और पेट दर्द शामिल हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

पाचन संबंधी समस्याएं वाले लोग

मेथी का पानी पाचन तंत्र को एक्साइट कर सकता है। यदि आपको पहले से ही पेट में गैस, एसिडिटी, दस्त या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) जैसी समस्याएं हैं, तो मेथी का पानी पीने से आपकी कंडिशन बिगड़ सकती है। इससे पेट में ऐंठन और दस्त की समस्या हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

हार्मोनल असंतुलन वाले लोग

मेथी में फाइटोएस्ट्रोजन होता है, जो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के लेवल को प्रभावित कर सकता है। अगर आपको हार्मोनल असंतुलन की समस्या है या आप हार्मोनल दवाएं ले रहे हैं, तो मेथी का पानी पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। यह महिलाओं में पीरियड साइकिल को प्रभावित कर सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? जानें वजन कम करने के Secrete

बच्चे

छोटे बच्चों को मेथी का पानी देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। बच्चों का पाचन तंत्र नाजुक होता है, और मेथी का पानी उन्हें परेशान कर सकता है। इससे पेट दर्द या अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ खानपान से पाएं हाई बीपी से राहत!

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
अगर आप लम्बी छुट्टी के लिए हैं तैयार देखिये Full Trip Plan आलिया भट्ट की शादी के बाद नेट वर्थ जान कर हो जएंगे हेरान Hyundai Creta खरीदने की प्लानिंग? जानें पूरी EMI, कीमत और फीचर्स नींबू और शहद अगर आपने जीवन पे अमल करले तो अमृत से कम नही