
छत्तीसगढ़
आनंद नगर में लीकेज हुआ राइर्जिंग मेन पाईप लाईन, इन क्षेत्रों में प्रभावित रही जल आपूर्ति
आनंद नगर में लीकेज हुआ राइर्जिंग मेन पाईप लाईन, इन क्षेत्रों में प्रभावित रही जल आपूर्ति
रायपुर। राजधानी शहर रायपुर में आनंद नगर गुरुद्वारा के पास 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट की राइर्जिंग मेन पाईप लाईन में अचानक लीकेज हो जाने के कारण तत्काल जलापूर्ति बंद करके सुधार मरम्मत कार्य प्रारम्भ करवाया गया. आवश्यक सुधार मरम्मत कार्य के दौरान 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट की तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, पुराना भनपुरी जलागारों से संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रही.राइर्जिंग मेन पाईप लाईन में आनंद नगर गुरुद्वारा के समीप अचानक लीकेज मिलने के बाद लगातार जारी सुधार एवं मरम्मत कार्य पूर्ण होने के तत्काल पश्चात जलागारों में जल का भराव कल सोमवार 11 अगस्त 2024 को सुबह प्रभावित जलागारों तेलीबाँधा, शंकर नगर के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाएगी.
