TVS का नया Jupiter110 चलाने में कैसा है, आइए जानते हैं
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से एंट्री लेवल स्कूटर सेगमेंट में जुपिटर को ऑफर किया जाता है। जिसे हाल में ही नए अवतार के साथ लॉन्च किया गया है। स्कूटर में कई बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद इसे हमने चलाकर देखा। क्या यह स्कूटर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है या नहीं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
बदल गया TVS Jupiter110
टीवीएस की ओर से Jupiter110 को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके प्लेटफॉर्म के साथ ही डिजाइन को भी बदला गया है। जिसके बाद एंट्री लेवल स्कूटर सेगमेंट में यह पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है। खास बात यह है कि लॉन्च होने के बाद से 11 साल में पहली बार कंपनी ने इसके डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। टीवीएस की ओर से जुपिटर110 के नए वर्जन में अब बड़ी एलईडी डीआरएल दे दी गई है साथ ही इसे काफी शॉर्प लुक दिया गया है। एलईडी डीआरएल के साथ ही इसमें एलईडी हेलाइट और एलईडी टेल लाइट भी दी गई है। इसकी बॉडी में मेटल और प्लास्टिक का काफी बेहतर तरीके से उपयोग किया गया है। इसमें पियानो ब्लैक फिनिश को कई पार्ट्स में दिया गया है, जिससे यह देखने में प्रीमियम स्कूटर की तरह लगता है।
TVS Jupiter110 के नए अवतार में कई फीचर्स को शामिल किया गया है, जो अब तक इसके 125 सीसी सेगमेंट मकें मिलते थे। अब इस स्कूटर में 220 एमएम का पैटल डिस्क ब्रेक दिया गया है, लेकिन रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक दिया गया है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्हीकल, डिस्टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, वॉयस असिस्ट, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्लैक फिनिश, टर्न सिग्नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप, दो लीटर का ग्लोव बॉक्स और बैग हुक दिया गया है। इसके कई फीचर्स 125 सीसी वाले जुपिटर से लिए गए हैं। स्कूटर में टीवीएस ने नया इंजन ऑफर किया है। अब इसमें 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जिसके साथ फ्यूल इंजेक्शन तकनीक और स्पार्क इग्निशन को भी दिया गया है। 113.3 सीसी के इंजन से इसे 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसमें सीवीटी तकनीक को दिया गया है। इस स्कूटर में माइक्रो हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है, जिसके तहत एक बैटरी को दिया गया है जो ज्यादा पावर की जरुरत महसूस होने पर एक्टिव हो जाती है और तुरंत पावर मिलने लगती है।
हमने इसे टीवीएस के ट्रैक पर चलाकर देखा और इस दौरान हमने पूरे ट्रैक के कई चक्कर लगाए। ट्रैक पर चलाते हुए हमने इसे टर्न पर काफी झुकाने की कोशिश की और कंपनी की बताई गई टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा स्पीड पर यह आसानी से चला जाता है। हमने इसे 87 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक चलाया और टॉप स्पीड पर भी यह काफी आसानी से हैंडल किया जा सकता है। इसमें डिस्क ब्रेक के कारण ब्रेकिंग भी बेहतर हो गई है, जिससे तेज स्पीड में चलाने पर भी कॉन्फिडेंस बना रहा।
टीवीएस के नए Jupiter110 को हमने ट्रैक पर चलाकर देखा। इस दौरान हमें इंजन काफी बेहतर लगा। कम स्पीड के साथ ही तेज स्पीड में भी स्कूटर की हैंडलिंग और ब्रेकिंग काफी बेहतर लगी। हालांकि इससे ज्यादा डिटेल में हम आपको ज्यादा समय तक चलाने के बाद ही बता पाएंगे। स्कूटर में सामान रखने के लिए 33 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस और फ्रंट में दो लीटर का स्पेस इसे ज्यादा व्यवहारिक बनाता है। सफर के दौरान मोबाइल को चार्ज करने के लिए दिए गए यूएसबी सॉकेट से कनेक्ट रहने में मदद मिलेगी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसके लिए प्लस पाइंट की तरह काम कर सकता है। स्कूटर का डिजाइन भी अन्य स्कूटर्स के मुकाबले काफी बेहतर होने से युवाओं को भी काफी पसंद आएगा।