
टेक-ऑटोमोबाइल
UPI से करें बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट, ये नया फीचर है
UPI से करें बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट, ये नया फीचर है
UPI Payment तो हर कोई करता है। अगर आप भी इसका यूज करते हैं तो हम आपको एक नए तरीके के फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। ये Pocket UPI है जो आपको कई शानदार फीचर्स ऑफर करता है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले कुछ चीजों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिये बताते हैं कि आखिर ये क्या है और कैसे काम करता है।

क्या है Pocket UPI ?
Mobikwik की तरफ से इस फीचर की शुरुआत की गई है। इसकी मदद से आप सीधा वॉलेट से UPI पेमेंट कर सकते हैं। यानी आपको बैंक अकाउंट की जरूरत ही नहीं है। बस आपको वॉलेट में पैसे ऐड करने होंगे और इसके आप जहां पर भी चाहें पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं। इसे आप बिल पेमेंट का यूज करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फास्टैग टॉपअप से लेकर ट्रैवल बुकिंग तक में ये काफी मदद करेगा।
One Comment