
2 जून रविवार की शाम विधान सभा रोड स्थित अंबुजा सिटी सेंटर मॉल में अद्भुत कार्यक्रम मैंगो फेस्ट का आयोजन किया गया जहां ताजा और रसीले आम के सुगंध से पूरा अंबुजा मॉल महक उठा।
कार्यक्रम के आयोजक अनिल जोतसिंघानी ने बताया किं कार्यक्रम में आम पर आधारित विभिन्न स्पर्धा जैसे कुकिंग में महिलाओं द्वारा आम पर आधारित अनोखे व्यंजन की प्रस्तुति, किड्स फैशन शो में बच्चो के अद्वितीय एवं विशेष वेश भूषा, रैंप शो और 1 मिनट के अंदर ज्यादा से ज्यादा आम खाने की स्पर्धा के आयोजन से मॉल में अद्भुत माहोल देखने को मिला ।
सभी विजेता प्रतिभागियों को अंत में निर्णायकों द्वारा विशेष पुरुष्कारों से सम्मानित किया गया।
