Join us?

उत्तरप्रदेश
Trending

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मायावती ने जताई चिंता

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है। उन्होंने राज्यों से अपील की है कि महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

मायावती ने रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, कर्नाटक समेत देशभर में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के साथ दिल दहला देने वाली बढ़ती घटनाओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की संकीर्ण राजनीति करना अति-दुखद है। यह समय गंभीर चिंतन का है। महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर सरकारों की नीयत व नीति साफ होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार का खोट नहीं होनी चाहिए। एक के बाद एक हो रहे ऐसे जघन्य अपराधों में प्रथमदृष्टया सरकार की लापरवाही एवं पुलिस की संलिप्तता स्थिति को और गंभीर बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button