टेक्नोलॉजी

Mercedes Benz E Class LWB कल होगी लॉन्‍च, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली। लग्‍जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज की ओर से भारतीय बाजार में कल ( 9 अक्‍टूबर 2024) नई ई-क्‍लास एलडब्‍ल्‍यूबी को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसे कितने वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani

कल लॉन्‍च होगी नई ई-क्‍लास
मर्सिडीज की ओर से नौ अक्‍टूबर को भारतीय बाजार में नई गाड़ी को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से छठी जेनरेशन की नई क्‍लास को कल लॉन्‍च कर दिया जाएगा। यह पहले के मुकाबले ज्‍यादा बड़ी होगी, जिससे इसमें ज्‍यादा जगह मिल पाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : गोली की तरह चलेगा दिमाग अगर देख ली यह फिल्में – Pratidin Rajdhani

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
छठी जेनरेशन की ई-क्‍लास में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है। इसमें नए हैडलैंप, एस क्‍लास की तरह फ्रंट ग्रिल, फ्लश डोर हैंडल, ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स, थ्री डी स्‍टार वाली टेल लाइट्स, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक सन ब्‍लाइंड्स, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलैस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, Level-2 ADAS जैसे कई बेहतरीन फीचर्स होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : नया फोन लेने से पहले इसे जरूर देखना Under 15000 – Pratidin Rajdhani

दमदार होगा इंजन
जानकारी के मुताबिक नई जेनरेशन ई-क्‍लास में माइल्‍ड हाइब्रिड तकनीक के साथ दो इंजन विकल्‍प दिए जाएंगे। इनमें से एक पेट्रोल और दूसरा डीजल इंजन होगा। पेट्रोल में दो लीटर के इंजन से इसे 194 बीएचपी और 320 न्‍यूटन मीटर की पावर मिलेगी। वहीं दो लीटर के डीजल इंजन से इसे 197 बीएचपी की पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें नौ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व बैंक को कार्बन बेचने से नेपाल को मिलेंगे 1600 करोड़  

कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से इसके लॉन्‍च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी संभावित कीमत 80 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के आस-पास हो सकती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला BMW 5 Series, Audi, Volvo जैसी कंपनियों की कारों से होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Vivo V50 सीरीज को लेकर सामने आई डिटेल

 

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हरियाली तीज पर ट्राय करें ब्लाउज के ये शानदार डिजाइन Amazon पर ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Smart TV Amazon Prime Day 2025 में बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स – मिस न करें ये धमाकेदार डील्स 90s की इन बॉलीवुड हीरोइनों के सूट आज भी दे सकते हैं आपको रेट्रो और क्लासी लुक