बांदा । दहेज में पांच लाख रुपये न मिलने पर पति समेत अन्य ससुरालीजनों ने बहू के साथ मारपीट करते हुये जबरन जहरीली दवा खिला दिया। बहू की हालत बिगड़ने पर सीएचसी अतर्रा लाये। प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों नें यहाँ से रेफर कर दिया, जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे बहू ने दम तोड़ दिया। मृत महिला के पिता की तहरीर पर पति समेत छह ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का पुलिस नें मुकदमा दर्ज कराया है।
ये खबर भी पढ़ें : इस सूट को पहनकर शादी तो आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे लोग – Pratidin Rajdhani
ये खबर भी पढ़ें : टॉस द कॉइन और जंगल कैंप्स इंडिया की स्टॉक मार्केट में एंट्री
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खटौरा के रहने वाले राजेंद्र मौर्य का विवाह 22 फरवरी 2023 को चित्रकूट जिले के ग्राम नांदी के बरमदीन की पुत्री रत्ना के साथ हुआ था। सोमवार की शाम देवर समेत अन्य ससुराली जनों नें रत्ना को कीटनाशक दवा खाने के चलते अचेतावस्था में सीएचसी अतर्रा लेकर पहुंचे।
जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देख जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर कर दिया था। रत्ना के जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – प्रेम राग – Pratidin Rajdhani
सूचना पर पहुंचे पिता बरमदीन ने आरोप लगाया कि पति राजेंद्र, सास तारा, ससुर लालमन, देवर दीपक, ननद सन्नो व ननदोई मान सिंह पर शादी के कुछ माह बाद ही उपरोक्त लोगों द्वारा पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे और उसकी पुत्री रत्ना को प्रताड़ित करने लगे थे।
ये खबर भी पढ़ें : भारत के कुछ ऐसे शहर जो प्राचीन ऐतिहासिक काल से आज भी मौजूद हैं – Pratidin Rajdhani
पुत्री द्वारा दहेज उत्पीड़न की जानकारी मिलने पर ससुरालीजनों से बातचीत की गई। जिस पर उन्होंने गाली गलौज किया। 14 दिसंबर 2024 की रात्रि उपरोक्त सभी लोगों ने दहेज न मिलता देख पुत्री के साथ मारपीट की थी।
उसकी पुत्री रत्ना ने मौका देख ससुर लालमन के फोन से घटना की जानकारी दी थी। पति समेत अन्य लोगों ने ही सोमवार की दोपहर पुत्री के साथ मारपीट कर जबरन कीटनाशक दवा खिला कर हत्या कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें : रियलमी का ये Ultra फोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी नें बताया कि पिता की तहरीर पर पति समेत छह ससुरालीजनों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा महिला का पोस्टमार्टम कराया गया।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारी संत गुरू घासीदास