
जारी हुई ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की मेरिट लिस्ट
नई दिल्ली। भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इंडिया पोस्ट ने 22 राज्यों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट https://india post gdsonline पर उपलब्ध कराई है।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!
इस सूची में चयनित उम्मीदवारों को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होना, जिसमें डाॅक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल है। इस संबंध में जारी सूचना में कहा गया है कि शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज़ 07 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले, अपने नाम के सामने मेरिट लिस्ट में लिखे डिवीजनल हेड से सत्यापित करवाने होंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Raipur News, Chhattisgarh News, Epaper, Daily Hindi Morning Newspaper
सत्यापन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ उपस्थित होना होगा। इसके साथ ही, उन्हें प्रत्येक दस्तावेज़ की दो सेल्फ अटैच्ड फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि डीवी राउंड के लिए सभी दस्तावेज लेकर पहुंचे, क्योंकि एक भी कम डॉक्यूमेंट कम होने पर उन्हें मुश्किल हो सकती है।
बता दें कि जीडीएस भर्ती की मेरिट लिस्ट दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर निकाली गई है। साथ ही हायर एजुकेशन वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई प्राथमिकता नहीं दी गई है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
ये खबर भी पढ़ें : बॉलीवुड दीवाज़ के पर्पल सूट्स – स्टाइल जो आपका दिल जीत ले
India Post GDS Result 2025: दिल्ली और यूपी सहित इन राज्यों के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट
भारतीय डाक की ओर से आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें : आपके Budget रखते हुए ख्याल TATA TIAGO – स्टाइल, सेफ्टी के साथ
India Post GDS Merit List- 1 2025: जीडीएस जनवरी मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले India Post GDS की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाएं।
ये खबर भी पढ़ें : निगम जोन 2 में होली मिलन समारोह, सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने दी शुभकामनाएं
स्टेप 2: होमपेज पर “इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, जहां राज्यवार मेरिट लिस्ट पीडीएफ उपलब्ध होगी।
ये खबर भी पढ़ें : बेली फैट कम करने के लिए मेथी का उपयोग
स्टेप 4: अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें।
स्टेप 5: लिस्ट में अपना नाम और अन्य विवरण जांचें, फिर इसे भविष्य के लिए सेव कर लें।