
छत्तीसगढ़
मिशन मेरी लाइफ़ प्लांटेशन : एक हरित पहल के तहत कलेक्टर ने ने किया वृक्षारोपण
मिशन मेरी लाइफ़ प्लांटेशन : एक हरित पहल के तहत कलेक्टर ने ने किया वृक्षारोपण
इको क्लब के तत्वावधान में हमारे विद्यालय में ‘प्लांट4मदर’ थीम पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने किया।

इस मिशन में 35 माता-पिता शामिल हुए और उन्होंने अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए। पौधारोपण के लिए समय निकालने और पर्यावरण की रक्षा के लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का मार्गदर्शन प्रिंसिपल श्री सुजीत कुमार सक्सेना और इको क्लब के सदस्य एलिजाबेथ जे मैथ्यू, कंचन सिन्हा और किरण साहू ने किया। इस पहल का उद्देश्य हरित और टिकाऊ भविष्य को बढ़ावा देना है |”