पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर विधायक मिश्रा सहित गणमान्यजनों ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर । एकात्म मानववाद सिद्धांत के प्रणेता महामानव पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर आज उन्हें ससम्मान नमन करने रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान जोन क्रमांक 9 के सहयोग से राजधानी शहर के तेलीबाँधा रिंग रोड तिराहा में स्थित प्रतिमा स्थल के समक्ष पुष्पांजलि आयोजन रखा गया।
संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर प्रतिमा स्थल पर प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा सहित नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद एवं रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जयन्ती भाई पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने,सामाजिक कार्यकर्त्ता राजीव अग्रवाल, सत्यम दुआ सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, महिलाओं ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को जयन्ती पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।