विधायक मूणत ने महोबा बाजार स्कूल भवन, निर्माण कार्य की प्रगति देखी
विधायक मूणत ने महोबा बाजार स्कूल भवन, निर्माण कार्य की प्रगति देखी
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने महोबा बाजार स्कूल परिसर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन भवन के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा सहित किया. इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता पंकज कुमार पंचायती सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे. रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने अधिकारियों को स्कूल के निर्माणाधीन भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये. स्कूल में शौचालय का निर्माण सहित सौंदर्यीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये. इसके साथ ही स्कूल की सुरक्षा हेतु बाउंड्रीवाल का निर्माण के सम्बन्ध में समस्या का शीघ्र समाधान बाउंड्रीवाल का शीघ्र सीमांकन करवाकर सुरक्षा हेतु निर्माण करने मार्ग प्रशस्त करने का सुझाव दिया.