छत्तीसगढ़
Trending

 विधायक मोतीलाल साहू ने जोन अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षद सहित निगम जोन 9 के तीन वार्डों में  नए विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर । रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 8 में साजनदास बीएसयूपी सड्डू में 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, वृन्दावन कॉलोनी बीएसयूपी सड्डू में 5 लाख में रंगमंच निर्माण, डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 11 में मोवा थाना से यूफोरिया अपार्टमेंट होते हुए धन्नू साहू के घर तक 200 एमएम डीआई पाईप लाईन बिछाने का कार्य 49 लाख 35 हजार रूपये में, डबरीपारा में शेख जिलानी के घर से राम मन्दिर तक रोड निर्माण 10 लाख में, लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 में रंगमंच निर्माण निषाद पारा लाभाण्डी में 5 लाख रूपये में, चंडी चौक फुण्डहर में शेड निर्माण 10 लाख रूपये में, शेड और रंगमंच निर्माण कार्य हाईस्कूल लाभांडी में 12 लाख रूपये में विभिन्न 7 स्थानों पर कुल 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र करने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, एमआईसी सदस्य श्री खेम कुमार सेन, पार्षद श्रीमती सावित्री धीवर, श्री देवदत्त द्विवेदी, श्री मोहन कुमार साहू,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय सहित गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में किया और शीघ्र कार्य स्वीकृति अनुसार प्रारम्भ करते हुए सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करवाने जोन कमिश्नर को निर्देशित किया.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
हीरोइन जैसी दिखें इन कुर्ता डिज़ाइनों में, हर नजर होगी बस आप पर लेने जा रहे Collage के लिए नया laptop, ASUS laptop के फीचर्स और कीमत Vivo Y300 5G पर धमाकेदार छूट, 32MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग के साथ गर्मी में दिखें स्टाइलिश और रहें कंफर्ट में, बेस्ट कॉटन कुर्ता सेट हर मौके के लिए