
विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभापति सूर्यकान्त राठौड़ सहित बारिश पूर्व नालों की सफाई देखी
रायपुर । आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर नगर निगम के सभापति सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त विश्वदीप, एमआईसी सदस्य अवतार भारती बागल सहित जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, उप अभियंता सुधीर भट्ट, निर्मल तिग्गा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न नालों में बारिश पूर्व सफाई व्यवस्था का फील्ड में उतरकर प्रत्यक्ष अवलोकन किया और स्थल समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए विधायक पुरंदर मिश्रा ने सभापति सूर्यकान्त राठौड़ सहित बारिश पूर्व नालों की सफाई देखी ।

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अधिकारियों को जयस्तम्भ चौक और आसपास के क्षेत्र में बारिश में होने वाले जलभराव को रोकने आगामी कार्ययोजना बनाकर जयस्तम्भ चौक से मधु स्वीट्स, बॉम्बे मार्केट होकर रजबंधा मैदान क्षेत्र होकर बड़े नाले में गंदे पानी का निकास जोड़ने दो मीटर चौड़ा नाला निर्माण करने प्रस्ताव शीघ्र बनाकर स्वीकृति हेतु राज्य शासन को भेजे जाने के निर्देश दिए हैँ। सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने रजबंधा मैदान क्षेत्र में प्रेस काम्प्लेक्स से घूमकर जाने वाले गन्दे पानी का निकास सीधे जोड़ने निर्देशित किया है, ताकि गन्दे पानी का निकास रजबंधा मैदान क्षेत्र के प्रेस काम्प्लेक्स एरिया में तेजी से हो सके और जल के भराव की समस्या बारिश में सड़क मार्ग पर ना आये।
रायपुर उत्तर विधायक ने सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्य, जोन कमिश्नर सहित जयस्तम्भ चौक, बॉम्बे मार्केट, रजबंधा मैदान, कल्लू गैरेज मौदहापारा, जोन 2 कार्यालय, सभापति ने इंदिरा गाँधी वार्ड के अंतर्गत तात्यापारा, बढ़ईपारा, अमीनपारा, केलकरपारा, स्टेशन क्षेत्र सहित वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई देखी और आवश्यक निर्देश दिए. सभापति ने कल्लू गैरेज मौदहापारा से जोन 2 कार्यालय तक नया नाला गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन देने निर्माण करने शीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति हेतु भेजने और आगामी कार्ययोजना में इसे सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैँ।
सभापति ने मोमिनपारा में निगम के बारहमासी बोरवेल में बड़ी मात्रा में मलमा डालकर बोरवेल की कैसिंग पाईप को जाम करने की जानकारी को लेकर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित व्यक्ति को तत्काल नोटिस देकर और सम्बंधित व्यक्ति से नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत क्षतिपूर्ति वसूल कर नगर निगम के बोरवेल को मोमिनपारा में शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए हैँ। सभापति ने इंदिरा गाँधी वार्ड के केलकरपारा में दो व्यक्तियों द्वारा अवैध दीवार बनाकर नाली पर किये गए अवैध कब्जे को शीघ्र तोड़कर व्यवस्थित नाली सफाई तले तक लद्दी निकालकर बारिश पूर्व करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैँ।