
छत्तीसगढ़
विधायक पुरंदर मिश्रा ने डब्ल्यू आरएस दशहरा उत्सव की तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
रायपुर: आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने डब्ल्यू आरएस दशहरा उत्सव की तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैँ. रायपुर उत्तर विधायक ने नगर निगम जोन 2, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, छग विद्युत पावर कम्पनी के सम्बंधित अधिकारियों को डब्ल्यू आरएस दशहरा उत्सव की गरिमा के अनुरूप मैदान में सफाई, पेयजल, प्रकाश, बैरिकेटिंग सहित अन्य आवश्यक प्रबंधन प्रशासनिक तौर पर शीघ्र प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैँ. रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने डब्ल्यूआरएस दशहरा उत्सव समिति के राधेश्याम विभार, पदाधिकारीगणों, से चर्चा की. रायपुर उत्तर विधायक ने नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री राजेश नशीने, सम्बंधित अन्य अधिकारीगणों को व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए.
