छत्तीसगढ़
Trending

विधायक राजेश मूणत ने वार्ड 1 में 90 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

 रायपुर – रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम रायपुर के जोन 8 के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 के तहत विभिन्न 10 स्थानों पर 90 लाख रूपये के स्वीकृत नए विकास कार्यों का भूमिपूजन राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष  प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य  दीपक जायसवाल,श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ठाकुर, वार्ड 2 पार्षद भगतराम हरवंश, सामाजिक कार्यकर्त्ता  विशाल पाण्डेय, जोन 8 कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता सहित नगर के गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों, वार्डवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य किया. रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर निगम रायपुर के वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण अटारी में 20 लाख रूपये, जरवाय में 10 लाख रूपये, हीरापुर शारदा माता मन्दिर के पास 10 लाख रूपये, हीरापुर मेघ मल्हार परिसर के पास 10 लाख रूपये, हीरापुर बस्ती पटेरिया चौक के पास 5 लाख रूपये, अटारी में निषाद समाज हेतु 10 लाख रूपये की लागत से शीघ्र कराया जायेगा. इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हीरापुर में पेवर ब्लाक, पेंटिंग, मरम्मत कार्य 10 लाख रूपये, भवन मरम्मत सम्बन्धी कार्य अटारी उच्चतर माध्यमिक शाला, जरवाय पूर्व माध्यमिक शाला, जरवाय प्राथमिक शाला में 5-5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से शीघ्र करवाए जायेंगे.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Co-ord सेट्स — जहां कंफर्ट मिले स्टाइल से! हर ride बने stylish ride — Yamaha के साथ! अब और भी किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक Vida स्कूटर स्वर्ग सा सुंदर सोनमर्ग, सैर बना देगी आपकी ट्रिप यादगार