
रायपुर – आज रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 6 के तहत शहीद ब्रिगेडयर उस्मान वार्ड नम्बर 63 के क्षेत्र में दो भिन्न स्थानों सुदामा नगर क्रांति चौक और काली माता मन्दिर के समीप क्रमशः 10 लाख और 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से दो नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण करने हेतु नगर निगम जोन 6 के जोन अध्यक्ष बद्री प्रसाद गुप्ता, पूर्व पार्षद चंद्रपाल धनगर, रामकृष्ण धीवर, राज्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी, आदिवासी गोंडवाना समाज के जग्गू सिंह ठाकुर, गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं,नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर कार्य का भूमिपूजन किया. रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने तत्काल स्वीकृति अनुसार नए सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने के निर्देश स्थल पर उपस्थिति नगर निगम जोन 6 के सम्बंधित अभियंताओं को दिए. वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार साहू ने वार्डवासियों की ओर से वार्ड में दो स्थानों पर नए सामुदायिक भवन का निर्माण प्रारम्भ करवाने पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी को हार्दिक धन्यवाद दिया.
