
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा क्राउड मैनेजमेंट के अनुसार
मोबाइल टिकटिंग की सुविधा काउंटर की पर बढ़ने वाली भीड़ के अनुसार उपलब्ध रहेगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रायपुर – 29 अगस्त 2025- आगामी दिनों में त्यौहार सीजन में अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा से टी.टी.ई आपके लिए सीधे मोबाइल से टिकट बना सकेंगे । इससे लंबी कतारों से मुक्ति सफ़र होगा और भी तेज़ और सुविधाजनक। सामान्य दिनों में यात्री अनआरक्षित टिकट काउंटर से अनअनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे काउंटर पर भीड़ बढ़ने पर मोबाइल टिकट से भी यात्रियों को टिकट देना प्रारंभ किया गया है। मोबाइल टिकटिंग की सुविधा काउंटर की पर आकस्मिक बढ़ने वाली भीड़ के अनुसार उपलब्ध रहेगी। क्योंकि कई बार ऐसी स्थिति भी निर्मित होती है कि अनआरक्षित काउंटर एवं एटीवीएम पर बहुत कम यात्री टिकट लेने के लिए होते हैं।
यात्रियों के पास अनारक्षित (जनरल) टिकट लेने के लिए
(1) अनारक्षित टिकट काउंटर
(2) एटीवीएम मशीन (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन)
(3) यू टी एस ऑन मोबाइल के माध्यम से स्वयं अपना टिकट बनाने की सुविधा।
(4) शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थित यात्री टिकट सुविधा केंद्र।
(5) जनसाधारण टिकट बुकिंग केंद्र
(6) आकस्मिक भीड़ बढ़ने पर मोबाइल टिकट की सुविधा।
