सीसीटीवी कैमरों से आवारा मवेशियों की माॅनिटरिंग, आयुक्त ने स्वयं की मॉनिटरिंग
सीसीटीवी कैमरों से आवारा मवेशियों की माॅनिटरिंग, आयुक्त ने स्वयं की मॉनिटरिंग
रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा पुराना बस स्टैण्ड मल्टीलेवल पार्किंग के तृतीय तल पर स्थित आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) दक्ष सेन्टर पहुंचे एवं वहां लगे सीसीटीवी कैमरो से शहर से विभिन्न मार्गो में आवारा मवेषियों की माॅनिटरिंग की । नगर निगम रायपुर ने जनसुविधा हेतु आवारा मवेषी धरपकड़ के लिये हेल्पलाईन नंबर 6269066630 या 6269066612 जारी किये है। इन पर नागरिको द्वारा आवारा मवेषियों की षिकायते दर्ज करवायी जा रही है। इन षिकायतो को तत्काल आयुक्त के निर्देषानुसार नगर निगम के हेल्थ वाट्सएप गु्रप में लोकेषन एवं षिकायतकर्ता के मोबाईल नंबर सहित भेजा जा रहा है और तत्काल संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम काउकेचर वाहन और विषेष टीम के श्रमवीरो की सहायता से संबंधित मार्गो में पहुंचकर आवारा मवेषियों को हटाने का कार्य अभियान पूर्वक जनहित में कर रही है ताकि किसी भी तरह की परेषानी को रोका जा सके।
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही सहित सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को आवारा मवेषी धरपकड़ हेल्प लाईन नंबर में काॅल सेंटर में आ रहे और तत्काल निगम हेल्थ वाट्सएप गु्रप में भेजे जा रहे नागरिको के मोबाईल नंबर लोकेषन पर तत्काल पहुंचकर मार्गो से आवारा मवेषियों को हटाने निर्देषित किया है ताकि नागरिको को किसी भी तरह की परेषानी न होने पाये।
उच्च न्यायालय के आदेषानुसार राज्य शासन के दिषा निर्देषों के अनुरूप रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार सभी जोनो की काउकेचर टीम द्वारा राजधानी शहर नगर निगम क्षेत्र के मार्गो से आवारा मवेषियों की धरपकड का अभियान प्रतिदिन नियमित रूप से सतत जारी है। जोन 10 की टीम ने आज देवपुरी मेन रोड में 15 और द्रोणाचार्य स्कूल मार्ग से लालपुर मार्ग तक 4 कुल 19 आवारा मवेषियों को मार्गो से हटाकर गोकूल नगर गौठान भेजा । जोन 4 की टीम ने वार्ड 57 में 3 वार्ड 45 में 2 वार्ड 44 में 2 कुल 7 आवारा मवेषियों की धरपकड की एवं संबंधित पषु मालिको पर सडक पर आवारा मवेषी छोडने कुल 1500 रू. का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए वसूला। जोन 6 की टीम ने डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के क्षेत्र में 5 आवारा मवेषियों की धरपकड़ मार्गो से करते हुए उन्हें गोकूल नगर गौठान भेजा ।
आवारा मवेषी धरपकड़ हेल्प लाईन में नागरिको से प्राप्त षिकायतो पर नगर निगम जोन 3 स्वास्थ्य विभाग की काउकेचर टीम ने शहीद भगत सिंह चैक एवं श्याम नगर मार्ग से आवारा मवेषियों को विषेष टीम भेजकर तत्काल हटाया एवं नागरिको को राहत दिलवायी । इसी प्रकार पहाडी चैक के आगे मार्ग पर 5-6 गायों, गीता नगर भनपुरी में 10 गायों, कुषालपुर बाजार चैक के पास 10-12 गायो, चंगोराभाठा मुस्कान रेसीडेंसी के पास 7-8 गायो, झंडा चैक सांई मंदिर के पास गायो के झुण्ड, ललित महल के सामने हाईवे मार्ग पर 6-7 गायो, अवधपुरी कालोनी में 8-10 गायो, आदर्ष विहार कालोनी मं 5 गायो, 2 भैस, विजय नगर से महामाया मंदिर तक 8-10 गायो, सुन्दरनगर फुटबाल मैदान के पास 10-12 गायो, गुढियारी हमर अस्पताल के पास से मंगलम भवन तक गायो के झुंड , श्रीनगर षिवानंद नगर गणेष मंदिर के पीछे 5-7 गायो का झुंड होने की जनषिकायतो को षिकायतकर्ता के मोबाईल नंबर लोकेषन सहित आईटीएमएस आॅनलाईन माॅनिटरिंग सिस्टम से प्राप्त फोटो इमेज सहित तत्काल आयुक्त के निर्देष पर निगम हेल्थ वाट्सएप गु्रप में भेजा गया । जिस पर संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने तत्काल काउकेचर वाहन एवं विषेष टीम के श्रमवीरो को भेजकर आवारा मवेषियों को संबंधित सडक मार्गो से हटाकर नागरिको को त्वरित राहत दिलवायी ।