
छत्तीसगढ़
Trending
CG Breaking News: जय श्री राम का नारा के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ
रायपुर। रायपुर नगर निगम में मीनल चौबे ने आज महापाैर पद की शपथ ली। इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा , विस अध्यक्ष रमन सिंह, सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मेयर के साथ ही सभी 70 वार्डों के पार्षदों काे भी शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद मीनल चौबे ने जय श्री राम का नारा लगाया। इधर, शपथ से पहले मेयर चैंबर में कुर्सी की दिशा भी बदली गई। छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के संकल्प के साथ पार्षद गण शपथ लिए। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, मंत्रीगण, सांसद, विधायक शामिल हुए।

रायपुर महापौर मिनल चौबे सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगी , इस दिन नगर निगम कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ पदभार समारोह होगा। लेकिन इससे पहले प्रयागराज से लाए गंगाजल का निगम दफ्तर में छिड़काव किया जाएगा।
13 Comments