
सवा सौ से अधिक व्यापारियों ने डूमरतराई थोक बाजार में आयोजित,एचएसआरपी शिविर का लाभ उठाया
छत्तीसगढ़: आज दिनांक 30 जून 2025 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में डूमरतराई थोक बाजार में हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) शिविर का सफल आयोजन हुआ। इस शिविर में डूमरतराई थोक बाजार के सवा सौ से अधिक व्यापारियों ने अपने वाहनों के लिए एचएसआरपी लगवाकर लाभ प्राप्त किया। यह विशेष शिविर व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था, ताकि उन्हें अपने प्रतिष्ठानों से दूर न जाना पड़े और वे आसानी से अपने वाहनों पर एचएसआरपी लगवा सकें। एचएसआरपी का उद्देश्य वाहन सुरक्षा और पहचान को बढ़ाना है, जिससे चोरी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने इस पहल को सफल बनाने के लिए आर.टी.ओ. अधिकारियों और डूमरतराई थोक बाजार के व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें।
आर.टी.ओ. अधिकारियों ने भी शिविर में व्यापारियों की उत्साहजनक भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि एचएसआरपी सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है और ऐसे शिविर लोगों को इसे लगवाने में मदद करते हैं। इस अवसर पर चेम्बर उपाध्यक्ष एवं संयोजक लोकेश चन्द्रकांत जैन, राजेश पोपटानी, तनेश आहूजा, हरीश तोलानी, मंत्री-प्रशांत गुप्ता, सुनील मलानी, एवं डूमरतराई मार्केट के अध्यक्ष प्रेम पाहुजा, सदस्य- राम मन्धान, गोविंद माहेश्वरी, जवाहर थारानी, महेश चंदवानी,विशाल पोपटानी,राकेश ओचवानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
अजय भसीन
प्रदेश महामंत्री
मो. 96301-63987