Join us?

खेल

टीम इंडिया के नए हेड कोच बने मॉर्ने मॉर्केल

टीम इंडिया के नए हेड कोच बने मॉर्ने मॉर्केल

नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी टीम बना ली है जिसके साथ वह भारत को नई सफलता दिलाने की कोशिश करेंगे। हाल ही में गंभीर की टीम के नए सदस्य का एलान हुआ। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल को गंभीर के कहने पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इसी के साथ गंभीर का मॉर्केल को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : मानसिक रूप से स्वस्थ होने के संकेत – Pratidin Rajdhani

गंभीर IPL में जब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे तब मॉर्केल को टीम में लेकर आए थे। इसके बाद जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे तब भी मॉर्केल को फ्रेंचाइजी का गेंदबाजी कोच बनाया था। अब जब वह भारतीय टीम के हेड कोच बने तो मॉर्केल को एक बार फिर अपने साथ ले आए।

ये खबर भी पढ़ें : भारत के 7 शहर, जहाँ आपको स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करना चाहिए

सबसे मुश्किल गेंदबाज
मॉर्केल जैसे ही भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बने उसके बाद से ही गंभीर का मॉर्केल को लेकर एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर कह रहे हैं कि उन्होंने जितने भी गेंदबाजों को खेला है उनमें से मॉर्केल काफी खतरनाक थे। गंभीर ने ये बात मशहूर एंकर और ब्रॉडकास्टर गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में कही।

ये खबर भी पढ़ें : पोलैंड के विश्वविद्यालय जहां आप पढ़ना चाहेंगे – Pratidin Rajdhani

गौरव कपूर ने जब गंभीर से पूछा कि आपने जितने गेंदबाजों को खेला उनमें से सबसे खतरनाक कौन था? इस पर गंभीर ने बिना रुके कहा, “मॉर्ने मॉर्केल, साउथ अफ्रीका। इसलिए मैं उन्हें केकेआर में लेकर आया था। क्योंकि मैं उन्हें काफी मुश्किल गेंदबाज मानता हूं। जब वह दिल्ली के लिए खेल रहे थे और मैं उनका सामना करता था तब भी मुझे लगता था कि काश हमारे पास मॉर्केल होता।”

ये खबर भी पढ़ें : शिव भक्ति में डूबी अनन्या पांडे, सावन के चौथे सोमवार पर की पूजा

मॉर्केल का करियर
मॉर्केल ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 309 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने देश के लिए 117 वनडे मैचों में 188 विकेट लिए हैं। टी20 में भी मॉर्कल का जलवा रहा है। उन्होंने 44 टी20 मैच खेले और 47 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या मामले में देशभर के डॉक्टर एकजुट

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button