RADA
छत्तीसगढ़
Trending

प्रेरणा छात्रों को आत्मविश्वास और शैक्षिक कार्य में सक्षम बनाती है- केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू

केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने भवन विस्तार के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधायक  अग्रवाल ने 3 लाख रूपए देने की घोषणा की

क्षत्रिय राठौर समाज के 143 प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

रायपुर, दिनांक 15 सितंबर 2025- क्षत्रिय राठौर समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू ने कहा कि क्षत्रिय राठौर समाज के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय रहा। यह समाज राष्ट्रवीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर, अमरसिंह राठौर के वंशज हैं और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति के साथियों के योगदान को भुलाया नहीं जाएगा। इस प्रकार के आयोजन से आजीवन सीखने और भविष्य की व्यावसायिक उपलब्धियों के लिए एक मज़बूत नींव भी तैयार होती है। प्रेरणा छात्रों को आत्मविश्वास और शैक्षिक कार्य में सक्षम बनाती है। केन्द्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू ने बिलासपुर के सामाजिक भवन के विस्तार के लिए 15 लाख रूपए अपनी सांसद निधि से देने की घोषणा की। क्षत्रिय राठौर समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कल बिलासपुर के स्व. लखीराम स्मृति भवन बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वमंत्री एवं विधायक  अमर अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि भारत ही ऐसा देश है वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर, अमरसिंह राठौर ने आन-बान और देश रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा दी, जिससे हमें देश रक्षा की शिक्षा मिलती है। जहां सामाजिक संगठन है, जो समाज को आगे बढाने में मददगार साबित हो रहा है। यहां के संगठन में ताकत है संगठन के बल पर ही समाज आगे बढता है।  अमर अग्राल ने समाजिक भवन के अहाता निर्माण के लिए 3 लाख रूपए देने की घोषणा की। महापौर बिलासपुर ने बिलासपुर के सामाजिक भवन के पास नाला में स्लेब का निर्माण नगर निगम से कराने सहमति दी।

राठौर समाज के प्रांताध्यक्ष  सनत राठौर (गुरूजी) ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने में आपकी भूमिका का बखूबी निर्वहन करें। उनके प्रयासों को पहचानें, उन्हें बड़े कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद करें। शैक्षिक यात्रा में आपकी सक्रिय भागीदारी निरंतर प्रेरणा को बढ़ावा देने और उनकी शैक्षणिक एवं भविष्य की सफलता सुनिश्चित करने में मददगार साबित होता है। सम्मान मिलने से बच्चों में शैक्षणिक गतिविधियां बढती हैं, चुनौतियों पर विजय पाने, कठिन विषयों से निपटने और असफलताओं के बावजूद डटे रहने के प्रयासों पर बल देना महत्वपूर्ण होता है। किसी चुनौतीपूर्ण समस्या पर विजय पाने से प्राप्त संतुष्टि, विकसित करता है। नई समझ के उत्साह, किसी कठिन विषय में महारत हासिल करने की उपलब्धि पर प्रकाश डालकर विद्यार्थियों को सीखने, सकारात्मक भावनाओं और उपलब्धियों से जोड़ना शुरू किया जा सकता है, जिससे उनकी आंतरिक प्रेरणा मज़बूत होती है। सम्मान समारोह को  षष्ठी राठौर,  लक्ष्मीकांत राठौर,  धनंजय राठौर,  कुदन राठौर, कल्पना राठौर,  बृज लाल राठौर ने भी संबोधित किया। छात्रों को सीखने की सकारात्मक भावनाओं और उपलब्धियों से जोड़ना चाहिए, इससे प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढने की प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है साथ ही अभिभावकों को भी अपने पाल्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बहुआयामी कार्य को पहचानना और उसका जश्न मनाना, पुरस्कारों का बुद्धिमानी से उपयोग करना, बड़े कार्यों को अधिक प्रबंधकीय भागों में विभाजित करना, साथियों की सकारात्मक शक्ति का उपयोग करना सीखाना चाहिए।

क्षत्रिय राठौर समाज के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंडल के इजि. नवनीत राठौर, भाई केशव राठौर, भाई प्रशांत राठौर, भाई दुर्गेश राठौर, भाई मनीष राठौर बिलासपुर समाज के अध्यक्ष भाई हरिशंकर राठौर, मातृशक्तियां  षष्ठी राठौर, डॉ. दिप्ती राठौर सहित अनेको महिलाओं की प्रयास सराहनीय रही। ग्रामीण जिला अध्यक्ष धनंजय राठौर, भैय्या रामसागर राठौर एवं क्षत्रिय राठौर की समाज बिलासपुर के ऊर्जावान साथियों के द्वारा बहुत शानदार ढंग से कार्यक्रम को बृहद रूप में आयोजित कर समाज में एक नई ऊर्जा का संचार किया है, सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर डॉ. काशी प्रसाद राठौर,  केदार सिंह राठौर 10 वीं, 12 वीं के प्रतिभावान विद्यार्थी, उनके माता-पिता, अभिभावक, क्षत्रीय राठौर समाज के प्रांतीय, जिला के पदाधिकारीगण, मध्यप्रदेश राठौर समाज के पदाािकारी सहित जनप्रतिनिधगण, स्वजातीय बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका