
भिलाई । भिलाई तीन थाना क्षेत्र के जंजगिरी मोड़ के पास शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया, जिसमें माेटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार तीन युवक उरला से भिलाई गणपति की झांकी देखने निकले थे। नेशनल हाईवे पर जंजगिरी के पास अचानक उनकी माेटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। राहगीराें की सूचना पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने लोगों की मदद से तीनाें काे अस्पताल पहुंचाया। हादसे में उरला निवासी 21 वर्षीय देवा साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दीपक पटेल और उमेश को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को सुपेला स्थित शासकीय अस्पताल शवगृह में रखवाया गया, जिसका पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

