Mp News : नर्सिंग होम का पंजीयन रद्द, न डॉक्टर न स्टाफ
Mp News : नर्सिंग होम का पंजीयन रद्द, न डॉक्टर न स्टाफ
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, शहर में बिना स्टाफ और डॉक्टरों के चल रहे तीन प्राइवेट अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए हैं। निरीक्षण दल की रिपोर्ट के बाद सीएमएचओ डॉ आरके ने एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है।
शहर में संचालित महामृत्युंजय मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, राम राधे कृष्णा हॉस्पिटल और श्री मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया है। इन तीनों अस्पताल को बिना स्टाफ और डॉक्टर ऑन के बिना ही संचालित किया जा रहा था। मौके पर जब निरीक्षण टीम पहुंची तो यहां यह सारी अवस्थाएं मिली। जिसके चलते जांच दल ने रिपोर्ट तैयार कर सीएमएचओ को सौंपी थी। जिस पर पंजीयन निरस्त करने की सख्त कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि ग्वालियर CMHO ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन को मिलें. इसे लेकर शासकीय अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में निरीक्षण दल प्राइवेट अस्पतालों की जांच कर रही है। जिसके जरिये तैयार रिपोर्ट पर CMHO सख्त कार्रवाई कर रहे है।