राज्य

Mp News: प्रदेश के दो सीएम राइज़ स्कूल वर्ल्ड बेस्ट स्कूल पुरस्कारों के टॉप 10 में

प्रदेश के दो सीएम राइज़ स्कूल वर्ल्ड बेस्ट स्कूल पुरस्कारों के टॉप 10 में

मध्यप्रदेश के दो सीएम राइज़ स्कूलों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 स्कूलों में चुना गया है। अंर्तराष्ट्रीय संस्थाए ”टी-4 एज्युकेशन” द्वार आज घोषित परिणामों के अनुसार सीएम राइज विनोबा स्कूल, रतलाम को ‘इनोवेशन’ श्रेणी में तथा सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, झाबुआ को ‘सपोर्टिंग हेल्दी लाइफ्स’ श्रेणी में चयनित किया गया है।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में प्रदेश के 2 सीएम राइज़ स्कूलों के चयन पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने इन स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ ही विभाग की समूची टीम को बधाई दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि, आज हमारा राज्य वैश्विक मंच पर चमक रहा है, क्योंकि हमारे दो सीएम राइज स्कूलों ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 की सूची में स्थान बनाया है। यह हम सभी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। ये स्कूल हमारे सीएम राइज स्कूल योजना का हिस्सा हैं, जो मध्यप्रदेश सरकार का एक दूरदर्शी कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य हमारे सरकारी स्कूलों को उत्कृष्टता के केंद्रों में लाना है, जो नवाचारी अभ्यासों और मजबूत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं। ये उपलब्धियाँ हमारे शिक्षकों, स्कूल लीडर्स, छात्रों और पूरे समुदाय के अद्भुत समर्पण और प्रयास को दर्शाती हैं। मैं स्कूल शिक्षा विभाग, समर्पित स्कूल लीडर्स, शिक्षक और इस अद्वितीय उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई देता हूँ।

इन स्कूलों के दुनिया के सर्वश्रेष्ठक स्कूलों में शीर्ष स्थानों में शामिल होने पर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने विभाग के नेतृत्वकर्ता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समूची टीम को बधाई दी। प्रमुख सचिव ने कहा कि, हमें गर्व है कि हमारे दो सीएम राइज स्कूलों को टी4 एजुकेशन द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की शीर्ष 10 सूची में शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने कहा कि, विभाग ने सीएम राइज स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत एक दूरदृष्टि के साथ की है। जिसका ध्येय है उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने वाले ऐसे आदर्श स्कूलों की स्थाथपना जो हमारे छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा दें। इन दो स्कूलों के विश्वद के शीर्ष 10 स्कूललों में चयन इन स्कूलों में उत्कृष्टता की संस्कृति स्थापित करने में की गई कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।

उल्लेखनीय है कि टी4 एजुकेशन एक वैश्विक मंच है जो 100 से अधिक देशों के 2,00,000 से अधिक शिक्षकों के समुदाय को नवाचारी प्रक्रियाओं और शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोत्सा्हित करता है। टी-4 संस्था प्रतिवर्ष 4 अलग-अलग श्रेणियों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10-10 स्कूलों का चयन करती है। जिनका विवरण संस्था के वेब प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जाता है। उक्त विवरण के आधार पर वोटिंग के पश्चात सर्वश्रेष्ठ 3-3 स्कूलों को वर्ल्ड बेस्ट स्कूल का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

चयनित स्कूलों का परिचय

सीएम राइज विनोबा स्कूल, रतलाम: 1991 में अंबेडकर नगर, रतलाम की शहरी झुग्गियों में स्थापित इस स्कूल ने प्रारंभिक दिनों में कम नामांकन और उपस्थिति के साथ संघर्ष किया। 2018 में बंद होने के खतरे का सामना करने के बाद, प्रभावी नेतृत्व के तहत नवाचारी प्रक्रियाओं को लागू करके, समुदाय के भीतर विश्वास और एक आनंदमय तथा रचनात्मक शिक्षण वातावरण बनाकर स्कूल ने यह मुकाम हासिल किया।

सीएम राइज मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, झाबुआ 2011 में स्थापित, यह स्कूल एक ऐसे सामुदायिक क्षेत्र में संचालित है जहां 83% जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है। जहाँ अधिकांश लोगों की औसत मासिक घरेलू आय भी काफी कम है। सीएम राइज़ योजना में रूपांतरित होने पर स्कूल ने गहन सामुदायिक सहभागिता और एक सुरक्षित, स्वस्थ और सुलभ वातावरण बनाकर स्कूल को पुनर्जीवित किया। शाला ने बालिकाओं की सहज और निर्बाध शिक्षा की दृष्टि से सुविधापूर्ण बालिका छात्रावास की भी व्यवस्था की है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में सबसे तेज सेंचुरी लगाने में नया नाम टॉप 10 खिलाड़ी Weekend Plan अभी से – OTT पर बॉलीवुड का नया तड़का Summer Skincare Tips जो आपको Skin करे ठंडा Vivo Y300T : बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च