मुख्तार अंसारी के शव को लेकर जा रहे काफिले में मौजूद मुख्तार के वकील नसीम हैदर भी हैं. उन्होंने बताया था कि मुख्तार अंसारी का शव उसके छोटे बेटे उमर अंसारी, बहू निकहत अंसारी और दो चचेरे भाइयों के सुपुर्द किया गया. उन्होंने कहा कि शव के साथ एंबुलेंस में उमर अंसारी, निकहत अंसारी और दोनों चचेरे भाई बैठे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों की 24 गाड़ियां काफिले में हैं और दो गाड़ियां अंसारी के परिवार की हैं.
मुख्तार अंसारी का शव बांदा से निकल कर चित्रकूट जिले के भरतकूप पहुंचा. लगभग 370 किमी की दूरी अभी और तय करनी है और गाजीपुर पहुंचने में अभी साढ़े 7 घंटे से ज्यादा का वक्त लगेगा.
मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा विधायक और उसके भतीजे सुहैब अंसारी ने दुख जताया है. सुहैब अंसारी ने एक्स पर लिखा-“इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन. मेरे छोटे चाचा जनाब मुख्तार अंसारी साहब का कल रात इंतकाल हो गया था. कल सुबह सवेरे 10 बजे उनको हमारे यूसूफपुर मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) के कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा. आप सबसे गुज़ारिश है कि मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें.