खेल

मुंबई टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म भारत की पारी लड़खड़ाई, 86 रन पर खोए 4 विकेट

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी बिखरती नजर आ रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। इसके पहले न्यूजीलैंड की पारी 235 रन पर सिमट गई थी।भारत की पारी में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 18 रन बनाकर आउट होंगे। तब फर्स्ट डाउन बैटिंग करने उतरे शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल का साथ दिया। दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई, तभी जायसवाल (30 रन) रिवर्स शॉट खेलने के चक्कर में एजाज पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद नाइट वॉचमैन के रूप ए क्रीज पर उतरे मोहम्मद सिराज भी पटेल की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली ने टीम और दर्शकों को निराश किया। कोहली ने सिर्फ चार रन बनाए और अपनी ही कॉल पर रन आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत 1 और गिल 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन पर सिमटी
इससे पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान टॉम लैथम ने 28, विल यंग ने 71 और डेरिल मिचेल ने 82 रन की पारी खेली।भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 5 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट और आकाशदीप को एक सफलता मिली।
शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया खुद को क्लीन स्वीप से बचाने उतरी है। न्यूजीलैंड ने बंगलूरू में खेला गया पहला टेस्ट आठ विकेट से और पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट 113 रन से अपने नाम किया था।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ram Navami 2025: अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारी गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करें, इस गर्मी में जम्मू-कश्मीर का जादू देखें इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका Vivo Y39 5G: तेज़ स्पीड, दमदार बैटरी, शानदार स्टाइल