Join us?

छत्तीसगढ़

नगर निगम ने ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ चलाया अभियान

नगर निगम ने ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ चलाया अभियान

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के विभिन्न जोनों के भिन्न वार्डो में ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान चलाया और नागरिकों को मच्छर जनित रोग डेंगू, मलेरिया, जलजनित रोग डायरिया के प्रति जागरूक बनाया. नगर निगम अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देश पर सभी जोनों में जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वच्छता दीदियों के सहयोग से घर – घरजाकर रहवासियों को डेंगू, मलेरिया, डायरिया के लक्षण, बचाव और उपचार के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक बनाया. ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में सभी वार्डों में महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष श्री नागभूषण राव सहित सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदगणों की अगुवाई में चलाया जा रहा है. ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान प्रत्येक सप्ताह को शनिवार के दिन सभी वार्डों में नागरिकों को स्वास्थ के प्रति जागरूक बनाने चलाया जा रहा है. अभियान में स्वच्छता दीदियों द्वारा सहयोग कर रहवासियों को डेंगू, मलेरिया, डायरिया के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है. आज ड्राई डे और सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत गोविन्द नगर, सुन्दर नगर, लाखेनगर, शांति नगर, न्यू शांति नगर, गीतांजलि नगर सहित अन्य बस्तियों, मोहल्लों में घर – घर जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया. नागरिकों से घरों के विंडो कूलरों में भरा पानी तत्काल खाली करवाया गया और उसमें एंटी लार्वा ट्रीटमेंट किया गया. विभिन्न मोहल्लों, बस्तियों में एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया. नागरिकों से आव्हान किया गया कि अपने घरों और आसपास कहीं भी जल का जमाव नहीं होने देवें, इस हेतु साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखें. ठहरे हुए साफ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैँ. सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहने. नालियों में समय – समय पर मोबिल ऑइल अथवा दिये का जला हुआ तेल छिड़क देवें, जिससे नाली में मच्छरों का लार्वा पनपने ना पाए. अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बुखार होने पर तत्काल निकट स्थित शासकीय चिकित्सालय में जाकर शासकीय चिकित्सक से जाँच करवाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की सभी नागरिकों से एक बार फिर विनम्र अपील की है.

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button