
नगर निगम रायपुर द्वारा खाली प्लाटों और मुक्कड़ों की सफाई, खुले में पड़े कचरे का उठाव कर जनशिकायत का त्वरित निदान
रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम में प्राप्त खाली प्लॉटों और मुक्कड़ों की सफाई से सम्बंधित जनशिकायत को तत्काल संज्ञान मेंलेते हुए रायपुर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही द्वारा संबंधित जोन स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सफाई कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के परिपालन में संबंधित जोन द्वारा तत्परता से सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत जेसीबी / वाहन एवं सफाई टीम के माध्यम से खुले में पड़े कचरे का उठाव कराया जा रहा है तथा स्थल को साफ-सुथरा किया जा रहा है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की समस्या की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए खाली प्लॉटों एवं मुक्कड़ों को चिन्हांकित कर नियमित निगरानी रखने, कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने एवं नियमित कचरा उठाव सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है

